Punjab Vidhan Sabha: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू, असेंबली के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा

Punjab Vidhan Sabha: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू, असेंबली के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ यह 2 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए पास किए गए बिलों को लेकर चर्चा होने वाली है. हालांकि सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा है.

पंजाब विधानसभा का सत्र सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद 1 घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जहां एक ओर असेंबली में कृषि बिल को लेकर जमकर बहस हुई , वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया.
 
इतना ही नहीं सेशन में शामिल होने के लिए अकाली दल बादल के विक्रमजीत सिंह मजीठिया सहित कई विधायक ट्रैक्टरों पर चढ़ कर विधानसभा के गेट पर आए और अंदर जाने की कोशिश करने लगे. हालांकि उन्हें वहां पुलिस ने अंदर ट्रैक्टर ले जाने से रोक लिया, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी थोड़ी नोंकझोंक भी हुई.
 
वहीं विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने काले कपड़े पहन कर पंजाब सरकार का विरोध किया. आप का आरोप है कि पंजाब सरकार कृषि कानूनों का विरोध कर रही है, लेकिन वो इस बात का खुलासा करेंगे कि पंजाब ने कैसे इस बिल पर केन्द्र के साथ साठगांठ की है. 
 
 
 
 

Leave a comment