Punjab: दिल्ली में दूध की सप्लाई बंद करने की अफवाहों पर भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के अध्यक्ष का बडा बयान, जानें क्या कुछ कहा

Punjab: दिल्ली में दूध की सप्लाई बंद करने की अफवाहों पर भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के अध्यक्ष का बडा बयान, जानें क्या कुछ कहा

पंजाब: दिल्ली में दूध की सप्लाई बंद करने  के बाद महंगे दाम पर दूध बेचने की सोशल मीडिया पर उठ रही अफवाहों पर पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के पंजाब अध्यक्ष ने कहा कि जो सोशल मीडिया पर हो रहा है वह हमारा फैसला नहीं है हम दिल्ली में दूध की सप्लाई बंद नहीं करेंगे यह सभी लोग हमारे भाई बहन है.

कृषि कानून रद्द करवाने के लिए दिल्ली में किसान संगठन लड़ाई लड़ रहे हैं इसी बीच खबर आई कि दूध के दाम 100 किलो किए जाएंगे और एक सोशल मीडिया पर मैसेज बाहर हो रहे हैं कि किसान दिल्ली में दूध की सप्लाई बंद करेंगे और बाद में उसको महंगे दाम पर बेचेंगे. इन सभी अफवाहों पर भारतीय किसान यूनियन उग्राहा  के पंजाब अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि जो शहरों में लोग रहते हैं चाहे वह दिल्ली हो वह हमारे ही भाई बहन हैं

किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के पंजाब अध्यक्ष ने कहा कि हम ऐसा कभी नहीं सोच सकते कि हम उनको दूध की सप्लाई बंद करें. यह हमारा कोई फैसला नहीं है. हम सिर्फ इस बात की सहमति करते हैं कि दूध के रेट ज्यादा हो उसकी हम मांग कर सकते हैं क्योंकि दूध पैदा करने के लिए जो फील्ड जो चारा किसान डालते हैं वह काफी महंगा पड़ता है और दूध में से बचत नहीं हो रही हम चाहते हैं जो कारपोरेट घराने हैं जो इन सभी समान का सप्लाई करते हैं उसकी कीमतें कम हो और हम कम दाम पर दूध बेचे और लोगों को भी कोई मुश्किल ना हो और किसान भी ज्यादा मुनाफा कमा सकें दूसरी और जो फसलें हैं अनाज दालें जो भी किसान पैदा करता है अगर उस पर होने वाला खर्च कम होगा तो उसकी टीम से भी कम होगी यह हमारा मानना है हम भी चाहते हैं कि देश के लोग कम दाम पर अनाज दालें और दूध खरीदें और दूसरी और उसको पैदा करने वाले किसान को भी ज्यादा मुनाफा हो लेकिन जो सोशल मीडिया पर चल रहा है उसके साथ हमारा कोई लेना देना नहीं है

Leave a comment