Samarla suicide: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी, फोन से हुए अहम खुलासे

Samarla suicide: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी, फोन से हुए अहम खुलासे

Samarla suicide: पंजाब के समराला जिले के मुशकाबाद गांव में 13वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिवार द्वारा लड़की का अंतिम संस्कार किया गया। बाद में मृतक लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी के मोबाइल फोन में गांव के बलबीर सिंह के आपत्तिजनक मैसेज मिले हैं, जिससे लगता है कि मेरी बेटी ने बलबीर सिंह से मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की है। जिसके चलते समराला पुलिस ने आरोपी बलवीर सिंह निवासी मुशाकाबाद को गिरफ्तार कर लिया है और पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

मृतक की मां ने बताया कि मैं गांव निवासी के बलबीर सिंह के घर पर काम करती थी। मुझे बलवीर सिंह की हरकतें कुछ ठीक नहीं लगी। जिसके बाद मैं उसके घर काम करना छोड़ दिया। पीड़ित मां ने बताया कि मेरी बेटी के जांघों पर निशान भी थे और जब मेरी बेटी ने आत्महत्या की तो उसके बाद उसके फोन से मुझको पता चला कि आरोपी बलबीर सिंह के कारण मेरी बेटी ने आत्महत्या की है। पीड़ित मां का कहना था कि बलबीर सिंह ने जल्दबाजी में आकर अंतिम संस्कार करवाया।

मृतक की चाची ने किए कई अहम खुलासे

मृतक की चाची का कहना था कि मृतक गुरप्रीत कौर और उसकी मां रिंपी गांव निवासी बलबीर सिंह के घर काम करती थी। आरोपी बलबीर सिंह मृतक लड़की को गलत शब्द बोलता था। इसके बाद मृतक की मां ने काम करना छोड़ दिया था। क्योंकि बलबीर सिंह कि हरकते मृतक की मां को ठीक नहीं लगी थी। उसके बाद आरोपी द्वारा लड़की की वीडियो बना उसको डरा कर यौन संबंध भी बनाए और बाद में उसको तंग परेशान करने लग गया। जिसकी पुष्टि मृतक के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद हुई।

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह का कहना है कि मृतक की मां ने बताया की मेरी लड़की ने आत्महत्या गांव निवासी बलबीर सिंह से मानसिक परेशान होकर की है तो उसके बाद हमने जांच की और 23तारीख को आत्महत्या करने वाली गुरप्रीत कौर के मामले में आरोपी बलबीर सिंह गांव मुशकाबाद को गिरफ्तार कर लिया व पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित परिवार ने आरोपी पर लगाए कई गंभीर आरोप

पीड़ीत परिवार ने बताया कि मोबाइल से पता चला के आरोपी बलबीर सिंह मृतक लड़की को बोलता था कि  ऐसे करो तो मैं इतने पैसे दूंगा और बलवीर सिंह ने लड़की की आत्महत्या हो जाने के बाद  पीड़ीत परिवार को  कहा के इसका जल्दी अंतिम संस्कार कर दो नहीं तो आप पर कार्रवाई होगी। मनजीत कौर ने यह भी कहा कि आरोपी द्वारा मामला सुलझाने के किए ₹7लाख देने के भी बात हुई।

Leave a comment