PROPOSE DAY 2023: वैलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन, PROPOSE DAY पर इस तरह करें अपने प्यार का इज़हार

PROPOSE DAY 2023: वैलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन, PROPOSE DAY पर इस तरह करें अपने प्यार का इज़हार

Today is the second day of valentine week: आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है और दूसरा दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। हर साल आठ फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता हैं। अगर कोई लड़का किसी लड़की को अपने दिल की बात बताना चाहता है तो ये दिन उनके लिए बेहद अच्छा है। तो अगर आप भी किसी को पसंद करते है तो आज का दिन सबसे बेस्ट है। आज के दिन लोग घुटनों पर बैठकर अपने प्य़ार का इज़हार करते है और अगर उसकी किस्मत अच्छी होगी तो उसका ये इज़हार लड़की को पसंद भी आ सकता है।

आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन

हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह में वैलेंटाइन्स वीक मनाया जाता है। इस वीक में अलग-अलग दिन में अलग-अलग डे मनाए जाते है। पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे मनाया गया और आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट कर इस वीक को खत्म किया जाता है। वहीं दूसरा दिन प्रपोज डे पर प्यार करने वाले लोग अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन जीवनसाथी या फिर अपनी पसंद के लड़के या लड़की से शादी करने की इच्छा भी जाहिर करते हैं।

आज इस तरह अपने पार्टनर को करें प्रपोज डे wish

•     आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे

       होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।

      हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में

     तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।

 

•   दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।

जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,

ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

 

• आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल

प्यार है तुमसे कितना, ये बताएं आज।

यह इजहार-ए-दिल का मौका है

तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।

Leave a comment