
टाटा मोटर्स 2020 की दमदार शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। कारमेकर फिलहाल तीन नए मॉडल्स के बारे में हाइप क्रिएट कर रहा है। पहली हैरियर बेस्ड 7-सीटर Tata Gravitas SUV, दूसरी Tata Nexon EV और तीसरी Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक है।
अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप का नाम बीते मंगलवार को कन्फर्म करने के बाद आज टाटा ने पहली Altroz इसके पुणे प्लान्ट से रोल-आउट की है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
टाटा अपनी हैचबैक Altroz को पहले ही इंट्रोड्यूस करने वाला था लेकिन इसके लॉन्च को टाल दिया गया। अब माना जा रहा है कि इस हैचबैक को कंपनी BS6 नियमों वाले इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। टाटा अल्ट्रॉज की कीमत 5-8 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
कार मेकर की ओर से कन्फर्म किया गया है कि इस हैचबैक को जनवरी, 2020 में उतारा गया है। टाटा के नए इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के साथ आने वाली इस हैचबैक ने 2019 जिनेवा मोटर शो में डेब्यू किया था।
अल्ट्रॉज में बीएस 6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजन इंजन होंगे। कार में इंजन के तीन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। एक टियागो में दिया गया 85hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और दूसरा नेक्सॉन में दिया गया 102hp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। तीसरा 90hp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा। तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन कुछ समय बाद दिए जाने की संभावना है।
Leave a comment