Modi 3.0: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में हुआ बदलाव! अब इस दिन होगा प्रधानमंत्री का 'राजतिलक'

Modi 3.0: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में हुआ बदलाव! अब इस दिन होगा प्रधानमंत्री का 'राजतिलक'

New Government Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 को एनडीए ने बहुमत के साथ जीत लिया है। इस सरकार ने कुल 293 सीटें हासिल की है, जिसके बाद नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया है। अब मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश के लिए शपथ लेने वाले है। हालांकि उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर संशय बना हुआ है। बताया जै रहा है क प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

बता दें कि अब मोदी नौ जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले यह कार्यक्रम 8 जून को होने वाला था। हालांकि देखने वाली बात होगी कि इस बार पीएम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कब होता है। पीएम मोदी ने शपथ से पहले बुधवार के दिन देश के राष्ट्रपति यानी की मुर्मू को अपना त्याग पत्र सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने नेंद्रर मोदी और उनके मंत्रियो का त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया और साथ ही नए सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने का आग्रह किया है।  

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने की पुष्टी

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "8 जून को प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कल सांसदों, मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। हम जनता के लिए काम करना शुरू करेंगे और उन्हें (विपक्ष को) अगले चुनाव के बारे में सोचना होगा।

NDA में चल रही घमासान को लेकर चिराग पासवान की राय

गौरतलब है कि NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूँ। कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था। यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं।

Leave a comment