
Dularchand Yadav Murder Case: बिहार की राजनीति में सनसनीखेज मोड़ आ गया है। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना सिविल कोर्ट ने उन्हें 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, और वे अब बेऊर जेल की सलाखों के पीछे हैं। गिरफ्तारी से पहले अनंत सिंह और अन्य आरोपियों की डीआईयू सेल में मेडिकल जांच हुई, उसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद की 30 अक्टूबर को हत्या हुई थी, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। मोकामा विधानसभा सीट पटना जिले की 14सीटों में से एक है, जो बाहुबलियों का किला मानी जाती है। यहां जेडीयू ने अनंत सिंह को टिकट दिया है, आरजेडी ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को, जबकि जन सुराज ने पीयूष प्रियदर्शी को मैदान में उतारा है।
हत्याकांड का आरोप सीधे अनंत सिंह पर
दुलारचंद के परिजनों ने उनकी बेरहमी से हत्या का इल्जाम सीधे अनंत सिंह पर लगाया, जिससे पुलिस पर कार्रवाई का दबाव तेज हो गया। जांच में सबूत जुटाने के क्रम में 1 नवंबर की रात को अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया। घोसवरी थाने में इस मामले में अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। पुलिस की सतर्कता से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
गिरफ्तारी का सिलसिला रात 11 बजे शुरू हुआ, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में टीम बाढ़ पहुंची। अनंत सिंह वहां अपने समर्थकों के साथ थे। एसएसपी ने उनसे करीब पांच मिनट बात की, फिर रात 11:30 बजे कस्टडी में ले लिया गया। पटना लाने के बाद रात 2 बजे प्रशासन ने आधिकारिक ऐलान किया। यह कार्रवाई बिहार पुलिस की दृढ़ता का प्रतीक बनी।
चुनाव आयोग का सख्त कदम
हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने त्वरित एक्शन लिया। मोकामा क्षेत्र में तीन अधिकारियों का तबादला और एक को तत्काल निलंबित कर दिया। बाढ़-1 के एसडीओ व मोकामा के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार को हटाकर पटना नगर निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर आशीष कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। बाढ़ के एसडीपीओ राकेश कुमार की जगह पटना सीआईडी के डीएसपी आनंद कुमार सिंह को भेजा गया। बाढ़-2 के एसडीपीओ अभिषेक सिंह को सस्पेंड कर एटीएस के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को तैनात किया। पटना (ग्रामीण) के एसपी विक्रम सिहाग का भी ट्रांसफर हो गया। यह कदम चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने का प्रयास है।
Leave a comment