
Australia vs India 3rd T20: भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में बेहद कमजोर प्रदर्शन के बाद अब होबार्ट के बेलेरीव ओवल में होने वाले अगले टी20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20सीरीज का तीसरा मुकाबला 2नवंबर (रविवार) को होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20ओवरों में 6विकेट पर 186रन बनाए। भारत ने लक्ष्य का पीछा 18.3ओवरों में 5विकेट खोकर 188रन बनाकर 5विकेट से शानदार जीत हासिल की। यह इस मैदान पर टी20आई में किसी टीम का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इस जीत से भारत ने सीरीज में 1-1की बराबरी हासिल कर ली। पहला मैच कैनबरा में बारिश से धुल गया था, जबकि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 4विकेट से जीत दर्ज की थी। अगला मुकाबला 6नवंबर (गुरुवार) को गोल्ड कोस्ट में होगा।
वॉशिंगटन सुंदर का नाबाद धमाका, जितेश ने दिया साथ
भारत की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा ने आकर्षक अंदाज में की, लेकिन वे 16गेंदों पर 25रन (2चौके, 2छक्के) बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने। फिर शुभमन गिल 15रन पर एलिस की गेंद पर LBW हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 24रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर एलिस के हाथों कैच थमाए। अक्षर पटेल (17रन) और तिलक वर्मा ने 100रनों तक स्कोर पहुंचाया, लेकिन एलिस ने अक्षर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को राहत दी। तिलक 29रन पर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर जोश इंगलिस के हाथों कैच हुए। यहां वॉशिंगटन सुंदर (23गेंद, 49*, 3चौके, 4छक्के) और जितेश शर्मा (22*) ने 34रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। भारत का स्कोरकार्ड: 188/5 (18.3ओवर)। विकेट पतन: 1-33 (अभिषेक, 3.3ओवर), 2-61 (गिल, 5.3ओवर), 3-76 (सूर्या, 7.3ओवर), 4-111 (अक्षर, 11.1ओवर), 5-145 (तिलक, 14.2ओवर)।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में डेविड-स्टोइनिस का जलवा
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ट्रेविस हेड 6रन पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हुए। जोश इंगलिस 1रन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट। मिचेल मार्श (11रन) और टिम डेविड ने 59रनों की साझेदारी की, जहां डेविड ने 23गेंदों पर फिफ्टी (7चौके, 3छक्के) ठोकी। वरुण चक्रवर्ती ने मार्श को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया और अगली गेंद पर मिचेल ओवेन (0) को बोल्ड। डेविड 38गेंदों पर 74रन (8चौके, 5छक्के) बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर तिलक के हाथों लौटे। मार्कस स्टोइनिस (39गेंद, 64रन, 8चौके, 2छक्के) और मैथ्यू शॉर्ट (26*) ने 64रनों की साझेदारी कर स्कोर 186/6तक पहुंचाया। स्टोइनिस अर्शदीप के हाथों रिंकू सिंह (सब) के कैच पर आउट। अर्शदीप ने 3विकेट, वरुण ने 2लिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: 186/6 (20ओवर)। विकेट पतन: 1-6 (हेड, 0.4ओवर), 2-14 (इंगलिस, 2.3ओवर), 3-73 (मार्श, 8.2ओवर), 4-73 (ओवेन, 8.3ओवर), 5-118 (डेविड, 12.6ओवर), 6-182 (स्टोइनिस, 19.3ओवर)।
टीम बदलाव और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत ने अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा को शामिल किया, जबकि हर्षित राणा, कुलदीप यादव व संजू सैमसन को बाहर रखा। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह सीन एबॉट को मौका दिया। भारतीय प्लेइंग-11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन, सीन एबॉट। टी20आई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के 35मुकाबले: भारत 21जीत, ऑस्ट्रेलिया 12, बेनतीजा 2।
Leave a comment