आधार अपडेट कराना हुआ और भी आसान, अब घर बैठे बदल सकेंगे सब कुछ

Aadhaar Update Easy: महीने की शुरुआत होते ही सरकार की ओर से आम नागरिकों से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। नवंबर के महीने में सरकार के द्वारा लाए गए नए नियमों का सीधा असर आम जनता पर पड़ने वाला है। खास करके बैंकिंग और आधार से जुड़े नियम में किए गए बदलाव। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से 1 नवंबर से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
आधार में अपडेट हुआ आसान
इन बदलावों के कारण अब आप अपने आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पता कभी भी बदल सकते हैं। इनमें बदलाव करने के लिए अब आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। नए नियमों के तहत आप ऑनलाइन माध्यम से ये बदलाव कर सकते हैं। मुख्य रूप से यूआईडीएआई ने आधार से जुड़े तीन बदलाव किए है। जिसका उद्देश्य आधार से जुड़ी हुई सेवाओं में तेजी और आसान बनाना हैं।
अपडेट फीस में हुई बढ़ोतरी
यूआईडीएआई की ओर से जानकारी दी गई है कि, आधार सेवाओं के फीस में भी बदलाव किया गया है। बायोमेट्रिक अपडेट यानि कि फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट करने के लिए उपभोक्ताओं को अब 125 रुपए देने होंगे। पहले इसके लिए 100 रुपए की फीस देनी होती थी। वहीं, डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 75 रुपए की फीस लगेगी। डेमोग्राफिक अपडेट के तहत आधार कार्ड होल्डर का नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर इत्यादि बदली जाती है। यूआईडीएआई की ओर से इस बदलाव के लिए पहले 50 रुपए लिए जाते थे।
पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी
सरकार की ओर से आधार और पैन को लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2025 तय की गई हैं। यदि आप तय समय सीमा में अपना आधार पैन से लिंक नहीं करते हैं तो, आपका पैन कार्ड 1 जनवरी, 2026 से निष्क्रिय हो जाएगा। यानि कि आप पैन कार्ड से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।
Leave a comment