
Air Conditioner Packing Tips: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सभी के घरो में एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत खत्म हो जाती है। इस समय ज्यादातर लोगों ने AC को भी चलाना बंद कर दिया है। ऐसे में कई लोगों के मान में ये भी सवाल उठता है कि अगले सीजन तक एयर कंडिशनर को सेफ कैसे रखा जाए? सर्दियों के सीजन में अगर आप अपनी AC को खुला छोड़ देते हैं तो कई बार ये खराब हो जाता है। खुले हुए AC के अंदर डस्ट, पानी और तरह का कूड़ा-करकट जमा होने का खतरा रहता है। इसके बाद जब वह कई दिनों तक बंद रहता है तो ये कूड़ा करकट AC के पार्ट्स को डैमेज कर सकता है। कूलिंग लीकेज हो सकती है। ऐसे में अगले सीजन तक आपका AC खराब हो सकता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए किन-किन गलतियों से बचना चाहिए?
इन बातों का रखें खास ध्यान
कॉइल्स को क्लीन करें- सॉफ्ट ब्रश का यूज करके अच्छे से कॉइल को क्लीन कर लें। एक बार क्लीनिंग होने के बाद ही पैकिंग करें।
फिल्टर क्लीन करें- AC को पैकिंग से पहले उसके फिल्टर को अच्छे से साफ कर लें। फिल्टर्स धोने से लिए पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार पानी सूखने के बाद उसको वापस लगा दें।
प्लग को निकाल दें- AC को पैकिंग करने से पहले उसके प्लग को निकाल दें और उस पर पॉलीथिन आदि को लपेट दें।
आउटडोर यूनिट क्लीन करें- AC के आउटडोर एक जरूरी पार्ट्स है। उसकी क्लीनिंग का भी ध्यान रखना जरूरी है।
नहीं होगा आपका AC खराब
इस तरीके से अगर आप अपने AC का ध्यान रखेंगे तो अगले साल मार्च या अप्रैल महीने में AC को दोबारा ओपन करेंगे से वह खराब नहीं होगा। ना ही उसमें लीकेज और कम कूलिंग की समस्या आएगी। AC एक महंगा और सेंसटिव प्रोडक्ट होता है। ऐसे में अगर इसकी देखरेख सही तरीके से ना हो तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में आपका जेब खर्च भी बढ़ सकता है।
Leave a comment