पीएम मोदी ने BJP प्रत्याशी के तीन बार छुए पैर, जाने क्या है इसके पीछे की वजह?

पीएम मोदी ने BJP प्रत्याशी के तीन बार छुए पैर, जाने क्या है इसके पीछे की वजह?

Delhi Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पटपड़गंज सीट के प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने पीएम के पैर छुए तो उन्होंने रविंद्र नेगी के 3 बार पैर छुए। प्रधानमंत्री मोदी किसी को भी अपने पैर नहीं छूने देते हैं। अगर कोई उनके पैर छू भी लेता है तो वह उल्टा पैर छूते हैं।  

पीएम ने छुए रविंद्र नेगी के पैर

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए रविंद्र नेगी को मंच पर बुलाया। नेगी सभी प्रत्याशियों की तरह उनका स्वागत करने के लिए मंच पर आए। इसी दौरान देखा गया कि रविंद्र हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री के पैर छुए। उसके बाद पीएम मोदी ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए तुरंत नतमस्तक होकर उनके 3 बार पैर छुए। मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा सहित वहां मौजूद सभी भाजपा नेता ये दृश्य देखते रह गए।

हैरान रह गए सभी नेता

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि रविंद्र सिंह नेगी आखिर कौन हैं, जिनके प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बार पैर छुए। पीएम द्वारा ऐसा करने पर वहां मौजूद नेता हैरान रह गए। भाजपा प्रत्याशीनेगी खुद भी असहज हो गए। इस रैली के दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा और सरकार के लिए दिल्ली की जनता से उनकी सेवा का मौका देने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

बता दें, रविंद्र नेगी वही प्रत्याशी नेता हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी। पटपड़गंज की इस सीट पर सिसोदिया ने बहुत ही मुश्किल से जीत हासिल की थी। हांलाकि, दिल्ली के इन चुनाव में आप के सीनियर नेता मनीष ने अपनी सीट बदल ली है। वह इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव में उतरे हैं। इस बार पटपड़गंज की सीट पर शिक्षाविद् अवध ओझा को टिकट दिया गया है।

 

 

Leave a comment