पालतू तोते की हरकत ने मालिक को पहुंचाया जेल, 74 लाख रुपए का लगा जुर्माना

पालतू तोते की हरकत ने मालिक को पहुंचाया जेल, 74 लाख रुपए का लगा जुर्माना

Ajab-Gajab: देश-दुनिया से अक्सर ऐसे मामले में आते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ताइवान से, जहां एक पालतू तोते की गलती ने मालिक को जेल पहुंचा दिया। इतना ही नहीं मालिक को 74 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा। 

क्या है मामला?
 
दरअसल, सुबह जॉगिंग कर रहे डॉक्टर लिन के कंधे पर तोता आकर फड़फड़ाने लगा। तोते की इस हरकत से घबराए डॉक्टर जमीन पर गिर गए। हादसे के बड़ा उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जमीन पर गिर जाने की वजह से डॉक्टर की हड्डी टूट गई थी और उनका कूल्हा खिसक गया। 
 
इस घटना के बाद डॉक्टर ने तोते मालिक के खिलाफ कोर्ट में केस किया। उन्होंने कोर्ट में बताया कि वो करीब साल भर बिस्तर पर पड़े रहे इससे उनका वित्तीय नुकसान हुआ है। इलाज में काफी रुपये खर्च हुए। जिसके मुआवजे के तौर पर तोते के मालिक पर 91,350 डॉलर (74 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा उसे दो महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है। 
 
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मामले को बताया 'दुर्लभ' 
 
ताइवान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के प्रशासनिक विभाग के प्रवक्ता ने कहा- यह मामला 'दुर्लभ' है और पिछले एक दशक में कोर्ट में हुई किसी भी सुनवाई से अलग है। 2020 में हुई घटना की सुनवाई के बाद हाल ही में कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि हुआंग की लापरवाही के कारण डॉ. लिन गिरे थे।

Leave a comment