
नई दिल्ली: आज देशभर में पौष पूर्णिमा मनाई जा रही है। हिंदू धर्म के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस दिन सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है और इस दिन स्नान,दान और जप भी किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पूर्णिमा की रात में चन्द्रमा की रोशनी में सुई में धागा पिरोने का अभ्यास करने से नेत्र ज्योति बढ़ती है।
बता दें कि पौष पूर्णिमा का महत्व हिंदू धर्म में काफी माना जाता है। इस दिन सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है और इस दिन चंद्रमा अपने पूरे आकार में होता है। इस दिन को मां लक्ष्मी काफी प्रिय माना जाता है। पूर्णिमा तिथि का स्वामी चंद्रमा को माना जाता है। इस दिन चंद्रदेव की पूजा करने से मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है। माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के जीवन के सभी दुख, संकट दूर हो जाते हैं।
पौष पूर्णिमा के दिन करें ये उपाएं
बता दें कि अगर किसी भी व्यक्ति को जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो उन्हें पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर "ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:" या " ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:. " मन्त्र का जप करते हुए अर्ध्य देना चाहिए. इससे आर्थिक समस्या खत्म होती है।
ऐसे करें पूजा
इस दिन मां लक्ष्मी के चित्र पर 11कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें। फिर अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। इस उपाय से घर में धन की कोई भी कमी नहीं होती है। इसके बाद हर पूर्णिमा के दिन इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी से निकाल कर लक्ष्मी जी के सामने रखकर उन पर हल्दी से तिलक करें फिर अगले दिन उन्हें लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रखें। आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
Leave a comment