Passport Ranking:पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत की लंबी छलांग, PAK का स्थान देखकर माथा पकड़ लेंगे!

Passport Ranking:पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत की लंबी छलांग, PAK का स्थान देखकर माथा पकड़ लेंगे!

Ranking Passport Releases:अगर आपको विदेश यात्रा पर जाना है, तो पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी। चुनिंदा ऐसा देश है जहां भारत के नागरिकों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है। अभी के दौर में किसी देश की शक्ति को मापने का पैमाना भी पासपोर्ट बन गया है। इससे पता चलता है कि कोई देश यात्रियों के लिए नौकरीपेशा लोगों के लिए कितना सुरक्षित है। अब एक बार फिर से पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की गई है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 की नई रैंकिंग ने एक बार फिर वैश्विक ताकत के संतुलन की तस्वीर दिखा दी है। इस साल सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली घोषित किया गया है। यानी सिंगापुर का पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति बिना वीजा 192 देशों की यात्रा कर सकता है।

भारत की रैंकिंग क्या

सिंगापुर के बाद जापान और साउथ कोरिया का नंबर आता है। जिन्हें 188 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है। यूरोप के कई देश तीसरे और चौथे पायदन पर हैं। जबकि संयुक्त अरब अमीरात ने बीते दो दशकों में 57 पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप 5 में पहुंच गया है। हालांकि, एक ही पायदान पर कई देश को जगह दी गई है। अमेरिका की बात करें, तो पिछले साल की गिरावट के बाद फिर टॉप 10 में लौट आया है और 179 देशों में वीजा फ्री पहुंच के साथ 10वें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और मलेशिया भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा है। वहीं, भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है। 

पाकिस्तान की क्या स्थिति

इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है लेकिन भारत के मुकाबले पीछे है। पाकिस्तान 98वें रैक में आकर टॉप 100 में आने में कामयाब हो गया है। पिछले साल पाकिस्तान 103 पर था। रैंकिंग में सुधार होकर भी पाकिस्तान फिसड्डी रहा। पिछले साल 103 रैंक होकर भी पाकिस्तानी 33 देशों की यात्री बगैर वीजा के कर सकते थे लेकिन रैंक 98 हैं तो सिर्फ 31 देश की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं, यानी 2 देश कम हुए हैं।

Leave a comment