
Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। NDA के तरफ से ओम बिरला को दूसरी बार स्पीकर पद का दावेदार बनाए गए । वहीं INDIA की ओर से भी के, सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया। स्पीकर का चुनाव हुआ। ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए।
ये प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हुआ। ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा,‘अध्यक्ष जी, यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर आसीन हो रहे हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं। ओम बिरला की कार्यशैली युवा सांसदों को प्रेरणा देगी।’
राहुल गांधी ने दी बधाई
वहीं राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को बधाई दी।इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, सरकार के पास नंबर हैं। लेकिन विपक्ष भी भारत की जनता की आवाज है। उन्होंने कहा,यह बहुत जरूरी है कि विपक्ष की आवाज को भी सदन में उठाने की अनुमति दी जाए। पीएम मोदी और राहुल गांधी ने मिलकर ओम बिरला को उनके आसन तक पहुंचाया।
चुनाव का प्रोसेस क्या है?
लोकसभा स्पीकर चुनने के लिए सबसे पहले प्रस्ताव पेश किया जाता है। सत्ता पक्ष की तरफ से उम्मीदवार घोषित होने के बाद उसका नाम आमतौर पर प्रधानमंत्री या संसदीय कार्य मंत्री द्वारा प्रस्तावित किया जाता है। लोकसभा सचिवालय को जिस उम्मीदवार का पहले प्रस्ताव मिलता है, उसका प्रस्ताव भी सदन में पहले पेश किया जाता है। विपक्षी सदस्यों की तरफ से मत विभाजन की मांग की जाती है। ध्वनि मत से मतदान कराते हैं। लेकिन अगर विपक्ष राजी नहीं होता है तो फिर पेपर स्लिप के जरिए चुनाव होते हैं। अगर पहला प्रस्ताव पारित हो जाता है यानी 50 फीसदी से ज्यादा बहुमत मिल जाता है तो दूसरे प्रस्ताव को पेश करने की नौबत नहीं आती है।
Leave a comment