
Parliament Session 2024: 17वीं लोकसभा में एक बार फिर ओम बिरला अध्यक्ष का पद संभाल सकते है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा।
राहुल गांधी ने कहा, "विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना, राजनाथ सिंह जी ने कल शाम कहा था कि वे खरगे जी कॉल रिटर्न करेंगे अभी तक खरगे जी के पास कोई जवाब नहीं आया है। पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है। नीयत साफ नहीं है। नरेंद्र मोदी जी कोई रचनात्मक सहयोग नहीं चाहते हैं। परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष को होना चाहिए विपक्ष ने कहा है अगर परंपरा को रखा जाएगा तो हम पूरा समर्थन देंगे।"
11.30 बजे स्पीकर पद के लिए पर्चा भरेंगे ओम बिरला करीब
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार का नाम लगभग तय कर लिया गया है। एनडीए ओम बिरला का नाम ही स्पीकर के पद के लिए आगे बढ़ाने जा रहा है। ओम बिरला करीब 11.30 बजे स्पीकर पद के लिए पर्चा भरेंगे। पर्चा अलग-अलग सेट में भरा जाएगा।
Leave a comment