Parliament Session 2024: ‘..जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’, शपथ लेते हुए ओवैसी ने लगाया नारा, सदन में मचा बवाल

Parliament Session 2024: ‘..जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’, शपथ लेते हुए ओवैसी ने लगाया नारा, सदन में मचा बवाल

Asaduddin Owaisi says Jai Palestine: 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों का सोमवार से शपथ ग्रहण चल रहा है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब एक एक कर सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिला रहे हैं। मंगलवार को भी कई सदस्यों ने शपथ ग्रहण लिया। वहीं एआईएमआईएम के नेता और हैदराबाद से सांसद अससुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ।

 इस दौरान कुछ ऐसे नारे लगाए गए जिसको लेकर सदन के कई सदस्यों ने नाराजगी जताई। ज्यादा हंगामा होने पर पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे कार्यवाही से निकालने की बात कही जिसके बाद ही सदस्य शांत हुए।

उर्दू में ली शपथ

दरअसल, असदुद्दीनओवैसी ने संसद में शपथ ली। शपथ लेने के बाद करीब 11 बजकर 15 मिनट पर ओवैसी ने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन…. कहा। जिसपर सांसद शोभा करंदलाजे ने सवाल उठाए। फिर इसके बाद संसद में अन्य सदस्यों ने भी जय फिलिस्तीन कहे जाने पर आपत्ति जताई। संसद सदस्य के तौर पर ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। जब उनका नाम लिया गया तो कुछ सांसदों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। ओवैसी नेअल्लाह-हू-अकबर … के भी नारे लगाए। जिस पर भाजपा के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। जब ज्यादा विवाद बढ़ने लगा तो पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे रिकॉर्ड से निकालने का आदेश दिया।

5वीं बार बने सांसद

बता दें, असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। वो पांचवी बार सांसद बने हैं। इस विवाद के बाद ओवैसी ने सफाई दी और कहा कि फिलीस्तीन बोलना संविधान के खिलाफ कैसे है। भाजपा सांसद जी किशन रेड्डी का काम ही विरोध करना है।

Leave a comment