गोल्डन टेंपल पहुंचे परिणीति और राघव, सगाई के बाद पहली बार पहुंचे गुरु नगरी

गोल्डन टेंपल पहुंचे परिणीति और राघव, सगाई के बाद पहली बार पहुंचे गुरु नगरी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा देर रात पंजाब के अमृतसर पहुंचे। दोनों ने सुबह के समय गोल्डन टेंपल पहुंचे और भविष्य के लिए दुआएं मांगी हैं। इस मौके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे,दोनों के पास जाने की किसी को भी इजाजत नही दी गई।

सगाई के बाद दोनों पहली बार गुरु नगरी अमृतसर पहुंचें और गुरु घर में नतमस्तक होकर अरदास की। इसके बाद दोनों ने लंगर हाल में झूठे बर्तनों की सेवा भी की। सगाई के बाद दोनों शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं और दिनों ही दोनों राजस्थान में अपने शादी के वेन्यू की सिलेक्शन करते हुए दिखे थे।

मिली जानकारी के दौरान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों दिल्ली से देर रात अमृतसर पहुंचे। सुबह तकरीबन 5बजे से पहले ही दोनों गोल्डन टेंपल पहुंच गए। परिणीति चोपड़ा जहां ऑफ वाइट क्रीमिश सूट में दिखीं, वहीं राघव कुर्ता-पायजामा व स्लीव लैस जैकेट पहने दिखे। दोनों ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी। उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा की और गुरुघर में माथा भी टेका।

आपको बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई 13मई को हो चुकी। साथ ही अब उदयपुर में अपनी शादी को लेकर जगह की तलाश कर रहे है।

Leave a comment