ऋचा चड्ढा के बाद अब परेश रावल का ट्वीट वायरल, इंडियन आर्मी को लेकर कहीं ये बड़ी बात

ऋचा चड्ढा के बाद अब परेश रावल का ट्वीट वायरल, इंडियन आर्मी को लेकर कहीं ये बड़ी बात

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चढ़्ड़ा के गलवान मामले पर किए गए कंट्रोवर्शियल ट्वीट के बाद से माहौल काफी गर्माया हुआ है। जहां एक तरफ ऋचा के गलवान वाले ट्वीट का काफी आलोचना की जा रही है। इसके साथ तमाम फिल्मी सितारे एक्ट्रेस के बयान की कड़ी निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं दूसरी ओर अब सोशल मीडिया पर अभिनेता परेश रावल का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।

परेश रावल ने भारतीय सेत्ता के लिए कही ये बात

सोशल मीडिया पर ऋचा चढ्ड़ा को भारतीय सेना के शहीदों के शहादत का अपमान करने का आरोपी बताया जा रहा है। इस बीच परेश रावल के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल इंडियन आर्मी को लेकर एक ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंन  लिखा है कि भारतीय सशस्त्र बल, आप है तो हम है। इस ट्वीट के जरिए परेश रावल भारतीय सेना की तारीफ कर रहे है। ऐसा कहा जा सकता है कि इशारों ही इशारों में परेश रावल ने बगैर नाम लिया ऋचा चढ्ड़ा को देशभक्ति का पाठ पढ़ा दिया है।

वहीं परेश रावल से पहले ऋचा के मसले के पर सुपरस्टार अक्षय कुमार, के के मेनन और अनुपम खेर जैसे तमाम दिग्गज भारतीय सेना की महत्वता और देश की सुरक्षा में अहम योगदान का जिक्र कर चुके है। ये पहला मौका नहीं है जब परेश रावल ने भारतीय सेना के लिए कोई बात कही है, इससे पहले भी कई मौकों पर परेश इंडियन आर्मी के लिए सम्मान की भावना जाहिर कर चुके है।

Leave a comment