
नई दिल्ली: रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व सभी देशवासियों के लिए बेहद खास होता है। भाई बहन के इस पर्व पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को भी कई बहनें राखी बांधती है। लेकिन क्या आपको पता है की उनकी एक मुहबोली बहन पाकिस्तान में भी रहती है। वही रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर उनकी बहन ने उन्हें राखी भेजी है।
बता दें कि उनकी पाकिस्तान में रहने वाली इस मुहबोली बहन का नाम कमर मोहसिन शेख है,जो इस वक्त पाकिस्तान मे रहती है। वही कमर मोहसिन शेख ने पीएम मोदी को राखी के साथ भेजे गए पत्र में लिखा है कि उन्हें उम्मीद है की वह एक बार फिर 2024 में प्रधांनमंत्री बनेंगे। इसके अलावा उनकी बहन ने पीएम के लंबे जीवन और स्वास्थ्य की कामना की है। हालांकि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी के जीत की दुआ भी की है। कमर मोहसिन ने कहा कि नरेंद्र मोदी इसके हकदार है क्योंकि उनमें वो क्षमताएं है।
वहीं कमर मोहसिन शेख की बात करें तो पाकिस्तान की रहने वाली है,लेकिन उनकी शादी भारत में हुई है। मोहसिन शेख करीब 24 साल से पीएम मोदी को राखी बांधती है और भेजती आई है। कहा जाता है कि जब पीएम मोदी आरआरएस कार्यकर्ता थे, तब से ही वो उन्हें राखी बांध रही हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि शादी के बाग मोहसिन शेख भारत में ही रहने लगी हैं। उन्होंने पिछले साल भी राखी और पत्र भेजा था। खबरों के अनुसार पाकिस्तान की रहने वाली मोहसिन शेख पहली बार भारत साल 1981 में आई थी। इसके बाद मोहसिन की शादी भारत में तय कर दी गई, जिसके बाद वो हिंदुस्तान में ही रहने लग गई थी। हालांकि ऐसा बताया जाता है कि कमर की मुलाकात गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉक्टर स्वरूप सिंह से हुई, जो मोहसिन को बेटी मानते है।
कमर मोहसिन का कहना था कि जब वो एक बार पाकिस्तान जा रही थी, तब उस वक्त स्वरूप सिंह के साथ-साथ उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी आए थे। इस दौरान स्वरूप सिंह ने पीएम को बताया कि कमर शेख उनकी बेटी है और इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें अपनी बहन के रूप में स्वीकार किया। इस ही के बाद से कमर शेख ने पीएम मोदी को राखी बांधनी शुरू कर दी थी।
Leave a comment