Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में शुरू हुए मतदान, आवाम चुनेगी किसके हाथों में मिलेगी सत्ता की बागडोर

Pakistan Election 2024:  पाकिस्तान में शुरू हुए मतदान, आवाम चुनेगी किसके हाथों में मिलेगी सत्ता की बागडोर

Pakistan Election2024: पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरु कर दी गई हैं। चुनाव की इस दौड़ में माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सबसे आगे चल रहे हैं। इन्हें सेना का समर्थन मिला हुआ है। कहा जा रहा है क्योंकि इमरान खान जेल में हैं इसलिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर सकती है। इस चुनाव में से पाकिस्तान को नया पीएम मिलने वाला है। वहीं इस साल वोट करने वाली जनता की संख्या 12 करोड़ से ज्यादा है।

पीटीआई ने लगाए आरोप

एक तरफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में लड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शीर्ष अदालत ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पीटीआई’ ने आरोप लगाए हैं कि पाकिस्तान में चुनावों में अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए राजनीतिक सांठगांठ की जा रही है। पीटीआई के प्रवक्ता रऊफ हसन ने बयान दिया है कि चुनावों में इमरान खान की पार्टी को चुनाव जीतने से रोकने के लिए राजनीतिक सांठगांठ की जा रही है। दूसरी तरफ इस मुकाबले में नवाज शरीफ हैं।

शाम 5 बजे तक जारी रहेगी वोटिंग

नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख हैं। नवाज शरीफ के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जताई जा रही है। नवाज शरीफ का घोषणापत्र भारत के लिए ‘शांति का संदेश’ देने का वादा करता है। वहीं इस मुकाबले में एक और बड़ा चेहरा है। इस मुकाबले में बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) भी शामिल है। बिलावल भुट्टो-जरदारी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। बता दें, ये चुनाव सुबह आठ बजे से शुरु हो चुका है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता वोट डालेंगे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग- ईसीपी के अनुसार पूरे देश से 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Leave a comment