पाकिस्तान के इस अभिनेत्री ने खोला बिग बॉस के घर का राज़, जानें क्यों कही ये बात

पाकिस्तान के इस अभिनेत्री ने खोला बिग बॉस के घर का राज़, जानें क्यों कही ये बात

नई दिल्ली: आज कल दर्शक टीवी में सीरियल से ज्यादा रियलिटी शो को अहमियत दे रहे है। जहां एक तरफ भारत में कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस की चर्चा चारों ओर हो रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का बिग बॉस भी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं इस शो की जानी-मानी कंटेस्टेंट् मायरा खान ने घर के बाहर आ कर एक खोफनाक सच का खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हेरान हो गया है।

बता दें कि इस शो का नाम तमाशा घर रखा गया है। दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर और कॉन्टेंट क्रिएटर अली गुल पीर ने अपने पॉडकास्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो मायरा खान के साथ बातचीत का है। इस पॉडकास्ट में मायरा कहती है कि उस शो में उन्हें लेब में कैद चूहे की तरह महसूस होता था,जिस पर समय समय पर एक्सपेरिमेंट होते रहते थे। इस दौरान मायरा ने शो की पॉलिटिक्स, सख्त नियम और प्रोडक्शन टीम के बारे में भी बताया।

मायरा ने बताया कि जब मुझे शो ऑफर हुआ था तब मां बिल्कुल खुश नहीं थीं। मां का मानना था कि मैं अपना फैसला बदल लूं क्योंकि उन्होंने बिग बॉस और बिग ब्रदर देखा हुआ है। वह जानती हैं कि यह आसान नहीं है और यहां 24 घंटे कैमरों की निगरानी में रहना पड़ता था। मैंने उनकी बात नहीं मानी और इस शो को करने का फैसला लिया। लेकिन शो में जाते ही मुझे महसूस हो गया कि तमाशा आखिर है क्या। वहां दिमाग को शांत करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वहां न टीवी होता है औ ना ही इंटरनेट। मैं कैसे घर में माइग्रेन के दर्द से गुजरी हूं। यह बात मैं ही जानती हूं।

वहीं आखिर में मायरा ने यह भी कहा कि कई बार तो हमें ऐसा लगने लगता था कि हम एक लैब में रखे हुए चूहे है, जिस पर समय-समय पर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। हर इंसान को दो और तीन लोगों की टीम मॉनिटर कर रही हैं। टास्क से पहले ही तय हो जाता है कि आज किन दो लोगों के बीच झगड़ा होगा या क्या-क्या बातें की जाएंगी। गेम में हमारा गुस्सा, झगड़ा और मूड सब पहले से ही प्लान किया होता है। बता दें कि मायरा खान पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वह 40 दिनों तक इस घर में रही थीं।

Leave a comment