
नई दिल्ली: देश में त्योहारों की सिलसिला जारी है इस बीच कोरोना ने एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है। आज की बात करें तो देश में 19 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए है जिसमें 4 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं देश में नए सब-वैरिएंट की पहचान की गई है और इस सब-वैरिएंट के दो मरीज भी चुका है। इसके साथ महाराष्ट्र और केरल में एडवाइजरी जारी की है। साथ ही सावधानी बरते की सलाह दी है।
ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट की एंट्री
दरअसल दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। साथ ही ओमिक्रॉन का नए सब-वैरिएंट सामने आया है और इसके दो मरीज सामने आ चुके है। जो गुजरात और पुणे से सामने आया है। वहीं कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट का नाम BA.5.1.7 है। साथ ही एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि यह नया वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है और अगर लापरवाही बरती गई तो कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
क्या है नए सब-वैरिएंट के लक्षण
वैसे तो इस वैरिएंट के लक्षण भी कोरोना के अन्य वैरिएंट की तरह ही नजर आएंगे लेकिन इस वैरिएंटका मुख्य कारण लोगों के बदन दर्द बताया जा रहा है। अगर किसी को लंबे समय से शरीर में दर्द हो रहा है तो उसे कोविड टेस्ट कराने की जरूरत होगी। इसके अलावा, गले में खराश, थकान, कफ और बहती नाक भी इस सब वैरिएंट के लक्षण हो सकते हैं।
Leave a comment