Lok Sabha Speaker: BJP ने ओम बिरला तो कांग्रेस ने के सुरेश को बनाया उम्मीदवार, पहली बार स्पीकर के लिए होगा चुनाव

Lok Sabha Speaker: BJP ने ओम बिरला तो कांग्रेस ने के सुरेश को बनाया उम्मीदवार, पहली बार स्पीकर के लिए होगा चुनाव

Lok Sabha Speaker Poll:  राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले वो 17वें लोकसभा स्पीकर रह चुके है। ओम बिरा का स्पीकर बनना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो वो बलराम जाखड़ के बाद लगातार स्पीकर बनने वाले दूसरे नेता होंगे। भारतीय राजनीति में लगातार दो बार स्पिकर बनने का खिताब कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ के नाम दर्ज हैं। वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक की तरफ से के सुरेश को उम्मीदवार बनया गया है। दोनों ही नेता अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

बता दें कि ओम बिरला की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है। वह 1991 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। साल 1997 में बिरला युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे थे। ओम बिरला साल 2003 में पहली बार कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से जीतकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे। 2008 में वह दूसरी बार कोटा दक्षिण से विधायक निर्वाचित हुए। 2013 में उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई और लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे।

राहुल गांधी का बड़ा बयान

गौरतलब है कि लोकसभा के डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर विपक्षी दलों के साथ सरकार की बातचीत अभी जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि राजनाथ सिंह का फोन आया था और हमने समर्थन को लेकर शर्त रखी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजनाथ सिंह से बोला है कि “हम उनके लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए”।

स्पीकर को लेकर घमासान

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, "आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को रचनात्मक रूप से सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उन्होंने स्पीकर को समर्थन देने के लिए कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे को वापस बुलाएंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारा नेता जी का अपमान हो रहा है।"

Leave a comment