NZ vs ENG- इंग्लैंड ने जीता पहला टी20

NZ vs ENG-  इंग्लैंड ने जीता पहला टी20

आईसीसी विश्व कप के बाद इंग्लैंड का यह पहला सीमित ओवर इंटरनेशनल मैच है। इंग्लैंड की जीत में जेम्स विंसे की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड टीम के न्यूजीलैंड दौरे के पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड पर आसान जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने पहले न्यूजीलैंड को 154रन पर रोका और उसके बाद नौ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल भी कर लिया।

टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड ने गेंदबाजी को चुना और गेंदबाजों ने अपने कप्तान इयोन मोर्गन के फैसले को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शुरू से ही काबू करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट लिए।

मार्टिन गप्टिल तीसरे ओवर में ही दो रन के निजी स्कोर पर सैम करन की गेंद पर बोल़्ड हो गए। इसके बाद कोलिन मुनरो 21 छठे ओवर में कोलिन डि ग्रैंडहोम (19) 11वें ओवर में पवेलियन वापस लौट गए।

इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने तेज शुरुआत की लेकिन डेविड मलान (11) छठे ओवर में ही आउट हो गए। बेयरस्टो 28 गेदों में 35 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने। जेम्स विंसे ने 38 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेल कर मैच इंग्लैंड की ओर कर दिया। बाकी कसर कप्तान मोर्गन (34) और सैम विलिंग (14) की नाबाद पारियों ने कर दी। और 19वें ओवर में इंग्लैंड ने जरूरी 154रन बना लिए। विंसे को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें इस सीरीज में 10नवंबर तक कुल 5टी20 मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी

Leave a comment