आ रहा है नोकिया स्मार्ट TV

आ रहा है नोकिया स्मार्ट TV

 

हाल ही में यह सामने आया था कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया अपना स्मार्ट TV ला रही है। अब कंपनी ने अपनी स्मार्ट टीवी की भारत में लॉन्चिंग की ऑफिशल डेट का खुलासा कर दिया है।

भारत में नोकिया की स्मार्ट TV  5 दिसंबर को लॉन्च होगा। यह टीवी भारत में फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगी। नोकिया के स्मार्ट टीवी की इमेज हाल ही में लीक हुई थी। लीक तस्वीर में टीवी का कॉर्नर फ्रेम डिजाइन सामने आया था।

फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस टीवी में मिनिमल हार्मोनिक डिस्टॉर्शन और बेहतर साउंड के लिए क्लियर वोकल टोन्स होंगी। टीवी के टॉप राइट में 'साउंड बाय जेबीएल' की ब्रैंडिंग है। टीवी में क्लालिटी ऑडियो प्लेबैक के लिए फ्रंट स्पीकर्स में DTS TruSurround और डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। फ्लिपकार्ट ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि नोकिया ब्रैंड की स्मार्ट टीवी खास स्पीकर्स के साथ आएंगे जो जेबीएल साउंड प्रोग्राम पर काम करेंगे। जेबीएल बाइ हर्मन को इंडस्ट्री में बेस्ट ऑडियो प्रॉडक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता है।

 



Leave a comment