दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, गाड़ियों के आपस में टकराने से कई लोग घायल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, गाड़ियों के आपस में टकराने से कई लोग घायल

Delhi-Meerut Expressway Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यह घटना आज यानी बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण हुई है। इस हादसे में करीब 35वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में आधा दर्जन के अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र में घटी है।  सुबह के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। जिससे सामने से आ रही कार को देखना ही मुश्किल हो गया था। घने कोहरे के कारण वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से आ रहे करीब दर्जनभर से ज्यादा वाहनों में टक्कर हो गई।

हादसे में कई लोग  गंभीर रुप से घायल

इस दौरान कई वाहन बुरी तरह आपस में लड़ने के कारण नष्ट हो गए। हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हांलाकि, अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

सड़क पर लगा लंबा जाम

एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के कारण लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक के चलते लोगों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसमें जाम में तमाम लोग काफी देर तक फंसे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम को खुलवाया।  

पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सर्दी के मौसम में सतर्क रह कर ही ड्राइविंग करे। उन्होंने गाड़ियों के ड्राइवर से अपील कि वो वाहन को धीमी गति से चलाएं और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखें। ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

Leave a comment