
BJP on Guru Tegh Bahadur insult:दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार 07 जनवरी को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तीखी बहस छिड़ गई। विवाद का केंद्र था गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर दिल्ली सरकार के कार्यक्रम पर चर्चा, जहां AAP की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने प्रदूषण पर बहस की मांग की। भाजपा ने इसे गुरु तेग बहादुर जी का अपमान बताते हुए आतिशी से सार्वजनिक माफी की मांग की और सदन में सेंसर मोशन लाने की चेतावनी दी। भाजपा विधायकों और मंत्रियों ने स्पीकर को लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें आतिशी की सदस्यता रद्द करने या उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, सदन में आज की चर्चा गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर केंद्रित थी, जहां उनके बलिदान को याद किया जा रहा था। इसी दौरान आतिशी ने कहा कि प्रदूषण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर पहले बहस होनी चाहिए, क्योंकि सरकार ने पहले ही प्रदूषण पर अलग सत्र का ऐलान किया था। भाजपा ने इसे गुरु जी के प्रति असंवेदनशीलता और अपमान करार दिया। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने इसे 'अपमानजनक' बताया और कहा कि गुरु जी की शहादत पर पवित्र चर्चा को टालना अस्वीकार्य है। कई भाजपा नेताओं का तर्क था कि इरादा चाहे जो हो, गुरु साहिब के नाम के साथ कोई भी अनुचित शब्द पाप के समान है।
वहीं, अब इस पूरी चर्चा का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आया है, पर आवाज स्पष्ट नहीं हैं। लेकिन भाजपा ने दावा किया कि यह गुरु जी के अपमान के बराबर है। सदन में हंगामा इतना बढ़ा कि स्पीकर विजेंदर गुप्ता को दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर ने कहा कि वे वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच करेंगे और अगले सत्र में इस पर फैसला लेंगे।
भाजपा की मांगें और शिकायत
भाजपा विधायकों और दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने स्पीकर विजेंदर गुप्ता को संयुक्त लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें आतिशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इसमें आतिशी की सदस्यता रद्द करने या निलंबित करने की बात शामिल है। मंजिंदर सिंह सिरसा ने सेंसर मोशन लाने का संकेत दिया और कहा कि AAP को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने आरोप लगाया कि AAP प्रदूषण पर बहस से बचने के लिए सदन को विचलित कर रही है।
Leave a comment