
Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने 11लोगों की जान ले ली, जबकि 20से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा दो टूरिस्ट बसों की आपसी टक्कर से हुआ। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना जिले के तिरुपत्तूर इलाके में विवेकानंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शाम करीब 5बजे हुई, जहां संकरी सड़क पर बसें आमने-सामने टकरा गईं।
कहां-कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, हादसे में शामिल दोनों बसें तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) की थीं। एक बस तिरुपुर से कराईकुड़ी की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुड़ी से दिंडिगुल या देवकोट्टई जा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई यात्री फंस गए। मरने वालों में आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं, जिनमें से ज्यादातर की मौत मौके पर ही हो गई। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को शिवगंगा, कराईकुड़ी और तिरुपत्तूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ गंभीर मामलों को मदुरै मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शिवगंगा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ई. सीनिवासन ने बताया कि उनके अस्पताल में आठ घायलों को भर्ती किया गया, जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए मदुरै भेजा गया।
Leave a comment