
HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक के लाखन माजरा में दो स्कूल बस एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। एक स्कूल बस जेड ग्लोबल भगवतीपुर और दूसरी स्कूल बस में रेवाड़ी से वापिस जींद के शाहपुर बारात से लोग बैठे हुए थे। जो रेवाड़ी से जींद अपने गांव शाहपुर जा रहे थे।
जींद-रोहतक नेशनल हाईवे-71पर जेड ग्लोबल भगवतीपुर स्कूल की बस टर्न कर रही तो तेज गति से आ रही बस ने पीछे टक्कर मार दी। जेड ग्लोबल स्कूल भगवतीपुर की स्कूल टक्कर लगने से पलट गई। सुबह जेड ग्लोबल भगवतीपुर स्कूल बस लाखन माजरा से बच्चों को लेने जा रही थी। दो बसों की टक्कर में दस के करीब लोग घायल हुए है। स्कूली और बारात से वापिस जा रही बसों की टक्कर में घायलों को रोहतक पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पीजीआई में तीन घायल आए है एक स्कूली बच्ची है जबकि बारात स्कूल बस में एक बुर्जुग और एक बच्चे को ज्यादा चोट आई। दो स्कूली बच्चों को निजी हॉस्पिटल में उनके माता पिता के गए ईलाज के लिए गए है।
सभी घायल अस्पताल में भर्ती
सुबह ही डीसी रोहतक और CMO डॉ रमेश कुमार ने घायलों को लेकर पीजीआई ट्रामा सेंटर का दौरा किया। डीसी ने घायलों का हालचाल पूछा और डॉक्टरों को इलाज के लिए निर्देश दिए है। डीसी सचिन गुप्ता ने बताया कि सुबह दो स्कूल बसों का एक्सीडेंट हुआ है एक में स्कूल के बच्चे थे दूसरी में एक बारात से वापिस जींद जा रहे बाराती थे। कुल दस के करीब घायल हुए है। तीन को पीजीआई में लाया गया है।अभी मौके और हॉस्पिटल में जायजा लिया जा रहा है,किसकी गलती है यह जांच कर रहे है। हमारे SDM लाखन माजरा मौके पर और यहां सीएमओ रोहतक नजर रखे हुए है।
बच्चे भी हुए शामिल
घायल स्कूल बच्ची के पिता ने बताया कि यह एक्सीडेंट सुबह ही हुआ है। जेड ग्लोबल भगवतीपुर स्कूल की बस बच्चों को लाखन माजरा लेने आ रही थी पीछे से एक बारात को ले जा रही बस ने तेज गति होने से टक्कर मारी है। इसमें मेरी बच्ची भी वान्या घायल हुई है। स्कूल और बारात की बस में कई लोगों को चोट लगी है।
स्कूल बस में बारात वाली बस में घायल बुजुर्ग ने बताया कि जींद के शाहपुर गांव में रेवाड़ी से वापिस बारात से जा रही थी लाखन माजरा के पास एक्सीडेंट हुआ है।गनीमत रही कि किसी भी जानी नुकसान नहीं हुआ है एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कुछ घायलों को मामूली चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Leave a comment