बिग बॉस के फाइनल वीक में तकरार! गौरव खन्ना पर भड़कीं तान्या मित्तल; कहा- मैं किसी की नौकर नहीं...

बिग बॉस के फाइनल वीक में तकरार! गौरव खन्ना पर भड़कीं तान्या मित्तल; कहा- मैं किसी की नौकर नहीं...

Tanya Vs Gaurav Bigg Boss Fight:बिग बॉस 19 के फिनाले वीक की शुरुआत ही विवादों से भरी रही, जहां कंटेस्टेंट गौरव खन्ना और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस ने घर का माहौल गर्मा दिया। शो के इस आखिरी हफ्ते में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे हैं। लेकिन हाउस कैप्टन गौरव और तान्या के झगड़े ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।  इसके अलावा फरहाना भट्ट और मालती के बीच भी तनाव बढ़ा।

गौरव-तान्या के बीच घरेलू कामों पर विवाद

दरअसल, शो के नए प्रोमो में दिखाया गया कि गौरव खन्ना, जो इस हफ्ते के कैप्टन हैं, घर की ड्यूटी को लेकर तान्या मित्तल से उलझ पड़े। गौरव ने तान्या से कहा कि वे जो चाहें करें, लेकिन अगर घर में रहना नहीं तो चली जाएं और वे अपनी बात ऐसे ही कहेंगे। इस पर तान्या का पारा चढ़ गया और उन्होंने गौरव को चेतावनी दी कि उनके साथ शालीनता से बात करें, ऊंची आवाज न उठाएं। तान्या ने आगे कहा कि वे अपना खाना खुद बनाएंगी और ऐसे 'घटिया कैप्टन' के लिए कोई काम नहीं करेंगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा 'मैं किसी की नौकर नहीं हूं और किसी की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगी।' यह बहस घर की जिम्मेदारियों और कैप्टेंसी के अधिकार को लेकर थी, जो बिग बॉस में अक्सर विवाद का कारण बनती है।

फरहाना-मालती में बढ़ा तनाव

इसी बीच, फरहाना भट्ट और मालती के रिश्ते में भी दरार आई। फरहाना ने मालती पर आरोप लगाया कि वे दिखावा करती हैं और घर में उन्हें अलग-थलग करने की कोशिश कर रही हैं। फरहाना का कहना है कि मालती चाहती हैं कि सभी उनसे बात करें लेकिन फरहाना से दूर रहें। इसके अलावा अमाल मलिक के साथ फरहाना की दोस्ती टूटने के लिए भी मालती को जिम्मेदार ठहराया गया। यह जंग भी फिनाले वीक को और रोचक बना रही है, जहां व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवाल

बता दें, घर में मीडिया की एंट्री ने माहौल को और गर्म कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर्स ने कंटेस्टेंट्स से कई सवाल किए, खासकर तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को निशाने पर लिया गया। फरहाना को टीवी इंडस्ट्री और एक्टर्स पर उनके पहले दिए बयानों को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा। प्रोमो में दिखाया गया कि मीडिया घरवालों से सीधे और साफ जवाब मांग रही है, जिससे कई कंटेस्टेंट्स असहज नजर आए। जियो हॉटस्टार के एक पोस्ट में कहा गया 'पब्लिक की आवाज, प्रेस के सवाल! क्या घरवाले अपनी बात रख पाएंगे?'  

Leave a comment