IND vs SA: वनडे ओपनिंग में भारत की जीत...साउथ अफ्रीका को 17 रन से दी मात, कप्तान KL राहुल ने इन प्लेयर्स पर लुटाया प्यार

IND vs SA: वनडे ओपनिंग में भारत की जीत...साउथ अफ्रीका को 17 रन से दी मात, कप्तान KL राहुल ने इन प्लेयर्स पर लुटाया प्यार

IND vs SA 1st ODI:भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी। यह मैच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवरों में 332 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी तरफ, स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की खुलकर तारीफ की और उन्हें टीम के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे सीरीज का आगाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। यशस्वी जायसवाल ने 18 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन जल्दी आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा (57 रन, 51 गेंदें, 5 चौके, 3 छक्के) और विराट कोहली (135 रन, 120 गेंदें, 11 चौके, 7 छक्के) ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।  कोहली ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया, जबकि राहुल ने भी 60 रनों (56 गेंदें, 2 चौके, 3 छक्के) की उपयोगी पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 32 रनों की तेज इनिंग से स्कोर को 349 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन, नंद्रे बर्गर, कॉर्बिन बोश और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही तीन विकेट महज 11 रनों पर गिर गए। मैथ्यू ब्रेट्जके (72 रन), टोनी डी जोर्जी (39 रन), डेवाल्ड ब्रेविस (37 रन), मार्को जानसेन (70 रन) और कॉर्बिन बोश (67 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अहम विकेट लिए। पावरप्ले में साउथ अफ्रीका ने 47 रन बनाए लेकिन 3 विकेट गंवाए, जो उनकी हार का बड़ा कारण बना। मैच में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

केएल राहुल ने की किसकी तारीफ/

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान केएल राहुल ने टीम की जीत पर खुशी जताई। इतना ही नहीं, उन्होंने खासतौर पर विराट कोहली व रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा, पेट में तितलियां उड़ रही थीं। हम काफी समय बाद वनडे खेल रहे हैं, कुछ उम्मीदें हैं। लेकिन हम विकेट लेते रहे और गेंदबाजों ने प्लान पर अमल किया। वे हमें दबाव में डालते रहे। नंबर 6 पर बल्लेबाजी ठीक है, टीम के लिए काम करना पड़ता है। पिछले 2-3 सीरीज में यही रोल मिला है, जो मेरे विकास में मदद कर रहा है। रोहित और कोहली को ऐसे खेलते देखना हमेशा मजेदार है। उन्होंने विरोधियों को बेवकूफ बनाया है और दिखाया है कि वे क्यों इतने बड़े हैं। मैं लंबे समय से यह देख रहा हूं, ड्रेसिंग रूम में उन्हें देखना और मजेदार है।' राहुल ने यह भी कहा कि टीम ने विकेटों के बावजूद दबाव बनाए रखा, जो जीत की कुंजी थी।

केएल राहुल ने कुलदीप यादव और हर्षित राणा की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। कप्तान केएल राहुल ने कहा 'हर्षित ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उसकी काबिलियत जानते हैं। कुलदीप अच्छा काम कर रहे हैं और हमारे लिए विकेट झटकने के लिए अहम हैं। अगर मैं कहूं कि हम आखिर में नर्वस नहीं हुए थे तो यह झूठ होगा। हम वनडे क्रिकेट काफी समय बाद खेल रहे थे। लेकिन हम लगातार विकेट लेते रहे और हमारे गेंदबाजों ने अपने प्लान पर टिके रहकर गेंदबाजी की।'

Leave a comment