‘मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहा हूं’ टेस्ट क्रिकेट खेलने की अफवाहों पर कोहली ने लगाया ब्रेक

‘मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहा हूं’ टेस्ट क्रिकेट खेलने की अफवाहों पर कोहली ने लगाया ब्रेक

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला में रांची में खेला गया। इस मुकाबले में विराट का पुराना रूप देखने को मिला। कोहली ने तूफानी अंदाज में 11 चौके और सात छक्को की मदद से 120 गेदों  का सामना करते हुए 135 रनों की शानदारी पारी खेली। विराट की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 332 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 17 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली संन्यास से वापस आकर फिर टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। इन सभी अफवाहों पर विराट कोहली ने ब्रेक लगा दी है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहा हूं। कोहली ने कहा कि मैं जब भी खेलते हैं, अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं।

आप परिस्थिति को समझकर अपनी पारी को आगे बढ़ा लेते हैं- विराट कोहली

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान विराट कोहली ने कहा कि, 'आज इस तरह से गेम में उतरना मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। शुरुआत में 20-25 ओवर तक पिच काफी अच्छी थी, उसके बाद थोड़ा स्लो हो गई। मैंने लगा कि मैदान पर जाऊं और गेंद को हिट करूं, बाकी चीजों के बारे में ज्यादा ना सोचूं। गेंद मेरी तरफ आ रही थी और मैं खेल का आनंद ले रहा था। जब आपको शुरुआत मिल जाती है और आप सेट हो जाते हैं, तो आपको पता चलता है कि आपने इतने सालों में क्या किया है। कई सालों का अनुभव काम आता है और आप परिस्थिति को समझकर अपनी पारी को आगे बढ़ा लेते हैं।

Leave a comment