ओडिशा में अवैध पत्थर की खदान में जोरदार विस्फोट, 2 मजदूरों की मौत; मलबे में फंसे कई लोग

ओडिशा में अवैध पत्थर की खदान में जोरदार विस्फोट, 2 मजदूरों की मौत; मलबे में फंसे कई लोग

Odisha Illegal Mining Blast: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में जोरदार धमाका हुआ है। यहां एक अवैध पत्थर खदान में हुए जोरदार विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया है। यह घटना गोपालपुर स्थित डोलोमाइट खदानों में मोतांगा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। जानकारी के अनुसार, अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। तो वहीं, राहत-बचाव कार्य भी तेजी से चल रहा है।

कैसे हुआ धमाका?

बता दें, यह धमाका ढेंकनाल जिले में हुआ, जब अवैध खदान में पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। जांचकर्ता इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि क्या विस्फोटक सामग्री खदान के अंदर मौजूद थी। दरअसल, खदान का संचालन सितंबर से निलंबित था, क्योंकि ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं थी और दिसंबर में लीज की अवधि समाप्त हो गई थी। इसके बावजूद अवैध रूप से खनन जारी था, जो इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह से नहीं हो सकी है। बचाव टीमों ने सुबह 7बजे से अभियान शुरू किया और अब तक दो शव निकाले हैं। कई अन्य मजदूरों के मलबे में दबे होने की संभावना है, जिससे मौतों की संख्या बढ़ सकती है।

राहत-बचाव कार्य जारी

बचाव कार्य में दो फायर सर्विस टीमों, ओडीआरएएफ (ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स) के कर्मियों, अंगुल से आई डॉग स्क्वाड और जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। ढेंकनाल कलेक्टर आशीष ईश्वर पाटिल और एसपी मौके पर निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर ने बयान जारी कर कहा कि दो शव बरामद हो चुके हैं और बचाव जारी है। उन्होंने अवैध खनन की पुष्टि की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment