
IndiGo Flight Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, उड़ान के दौरान बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में हुई, जिसमें सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में धमकी फर्जी निकली, लेकिन इससे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया ताकि कोई जोखिम न हो।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 6650ने दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 222यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। इसके अलावा आठ कैबिन क्रू सदस्य, दो पायलट और पांच अतिरिक्त क्रू सदस्य भी थे। उड़ान के दौरान विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर हाथ से लिखा नोट मिला, जिसमें लिखा था 'विमान में बम है।' यह नोट मिलते ही क्रू ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया।
जिसके बाद विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग के बाद विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां यात्रियों और क्रू को सुरक्षित उतारा गया। इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं पहुंची, सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।
सुरक्षा जांच और बयान
धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवाएं और पुलिस की टीमें तैनात की गईं। विमान और सामान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच पूरी होने के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया और धमकी को फर्जी करार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी धमकियां अक्सर फर्जी निकलती हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई लापरवाही नहीं बरती जाती
Leave a comment