Delhi Fog: सुबह-सुबह घने कोहरे में समाई पूरी दिल्ली...प्रदूषण ने भी बढ़ाई मुश्किलें, फ्लाइट-ट्रेन सब लेट; एडवाइजरी जारी

Delhi Fog: सुबह-सुबह घने कोहरे में समाई पूरी दिल्ली...प्रदूषण ने भी बढ़ाई मुश्किलें, फ्लाइट-ट्रेन सब लेट; एडवाइजरी जारी

Delhi Dense Fog: 29दिसंबर की सुबह दिल्ली-NCR घने कोहरे और खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण की चपेट में रहा। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'हैज़र्डस' श्रेणी में पहुंच गया है। इस स्थिति ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसमें उड़ानों और ट्रेनों पर भी असर पड़ा। IMD ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 

कोहरे और AQI का दोहरा प्रकोप

आज सुबह के शुरुआती घंटों में दिल्ली-NCR के कई इलाकों में दृश्यता 50मीटर से भी कम दर्ज की गई। IMD के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली शामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह कोहरा 31दिसंबर तक जारी रह सकता है, उसके बाद धीरे-धीरे कम होगा। कोहरे के साथ मिलकर प्रदूषण ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। 29दिसंबर सुबह 7:30बजे तक दिल्ली का AQI 462, जो 'हैज़र्डस' श्रेणी में आता है, दर्ज किया गया। प्रमुख प्रदूषक PM2.5 304 µg/m³और PM10 436 µg/m³के स्तर पर हैं।

उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा असर

घने कोहरे के चलते IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशंस CAT III लो-विजिबिलिटी प्रक्रियाओं के तहत चल रहे हैं। कई उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं, जबकि कुछ रद्द भी की जा चुकी हैं, जिस वजह से कई यात्रियों को 15मिनट से लेकर 4घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। प्रमुख एयरलाइंस जैसे IndiGo, Air India और SpiceJet ने अलग-अलग एडवाइजरी जारी की हैं, जिसमें यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की गई है। रेलवे ने भी दिल्ली डिवीजन में दर्जनों ट्रेनों की देरी की जानकारी दी है। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने और लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर रखने की जरूरत है।

IGI एयरपोर्ट (DIAL) ने नई एडवाइजरी में कहा है कि घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा 'फ्लाइट ऑपरेशंस CAT III मोड में हैं, देरी और रद्दीकरण संभव हैं। अपनी एयरलाइन से संपर्क में रहें और फ्लाइट स्टेटस नियमित जांचें।' एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की मदद के लिए ग्राउंड स्टाफ को तैनात किया है।

Leave a comment