'आप थकिए मत, अभी तो और हारना है' अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष

'आप थकिए मत, अभी तो और हारना है' अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष

Amit Shah's jibe at Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी आप हार से थकिए मत। अभी तो आपको  बंगाल और तमिलनाडु चुनाव में हार मिलने वाली है। अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि साल 2029 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनेगी।

अमित शाह ने अहमदाबाद में नगर निगम के 330 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कहा कि नक्की करके रखिए। 2029 में फिर से पीएम मोदी की अगुवाई भाजपा की सरकार बनेगी। इसकी वजह से भाजपा के सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी हुई है।

कांग्रेस पर भड़के अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा ने राम मंदिर बनाया तो कांग्रेस ने विरोध किया। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई , तब भी विरोध किया गया। एयरस्ट्राइक का विरोध भी कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने की बात आई, तब भी उसका विरोध किया गया। काशी का नया मंदिर बना, उसका भी विरोध हुआ। अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, उस वक्त भी कांग्रेस ने अंड़गा डाला था। तीन तलाक, कॉमन सिविल कोड का विरोध भी कांग्रेस ने किया।

राहुल गांधी को नहीं समझा सकते: शाह  

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जनता को जो-जो पसंद है, राहुल गांधी और कांग्रेस उसका विरोध करते हैं। फिर वोट कैसे मिलेंगे। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा को समझाने की उनकी क्षमता नहीं, क्योंकि जिन्हें उनकी खुद की पार्टी नहीं समझा पाई, उन्हें वे कैसे समझा पाएंगे।    

Leave a comment