
Warning For Land Mafia: बिहार में भू-माफियाओं अब जल्द ही कार्रवाई होने वाली है। बिहार की एनडीए सरकार इन माफियाओं के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। चाहे खनन माफिया हों, शराब माफिया हों या भू-माफिया हों, बिहार सरकार इन सभी माफियाओं की पहचान कर रही है।
माफियाओं को चिन्हित करने के बाद कार्रवाई भी की जा रही है। अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक पोस्ट के जरिए भू-माफियाओं को अल्टीमेटम दे दिया है कि सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि बिहार के हर जिले में ऐसे भू-माफियाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है और सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
14 जनवरी तक की समय-सीमा
दरअसल, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि हर जिले में तैयार हो रही भू-माफिया की सूची। पोस्ट के अनुसार खनन व शराब माफिया की तर्ज पर अब हर जिले में भू-माफिया की लिस्ट तैयार की जा रही है। फर्जी कागजात के सहारे जमीन हड़पने वाले माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। माफिया से मिलीभगत कर गलत दस्तावेज बनाने या नियमों की अनदेखी करने वाले अफसर-कर्मचारी पर भी गाज गिरेगी। पहले 100 दिनों में बदलाव के लिए दाखिल-खारिज, परिमार्जन और मापी के लंबित मामलों के निपटारे के लिए 14 जनवरी तक की डेडलाइन तय कर दी गई है।
यूपी की राह पर बिहार
विजय सिन्हा के पोस्ट से ऐसा लगता है कि बिहार में भी माफियाओं खिलाफ यूपी के अंदाज में एक्शन लेने की तैयारी है। हालांकि, माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए योगी आदित्यनाथ जैसी हिम्मत चाहिए, नैतिक बल चाहिए और पुलिस और प्रशासन पर पूरी पकड़ होनी चाहिए। बता दें कि बिहार से सटे यूपी में भी कभी माफियाओं का बोलबाला था, नेताओं के संरक्षण में माफिया राज का चलन था। लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही यूपी की दिशा बदल गई। लोगों को माफिया राज से मुक्ती मिलनी शूरू हो गई।
Leave a comment