Mexico Train Derail: मेक्सिको में भीषण रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन ने ली 13 यात्रियों की जान; 90 से ज्यादा जख्मी

Mexico Train Derail: मेक्सिको में भीषण रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन ने ली 13 यात्रियों की जान; 90 से ज्यादा जख्मी

Mexico Interoceanic Train Accident: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में रविवार 28दिसंबर को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। इंटरओशेनिक ट्रेन की मुख्य लाइन पर निजांडा के पास ट्रेन की मुख्य लोकोमोटिव पटरी से उतर गई, जिससे कई कोच उलट गए और कुछ गहरी खाई में गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 13लोगों की मौत हो गई, जबकि 98यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से 36का इलाज चल रहा है, जबकि 5घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कहां-कैसे हुआ ये हादसा?

बताया जा रहा है कि  ट्रेन लाइन Z पर चल रही थी, जो कोएट्ज़ाकोल्कोस से सलीना क्रूज तक जाती है। इस रूट पर कुल 250लोग सवार थे, जिसमें 241यात्री और 9क्रू मेंबर मौजूद थे। हादसा चिवेला और निजांडा के बीच एक कर्व पर हुआ, जहां लोकोमोटिव पटरी से उतरी और कई कोच उलटकर 7मीटर गहरी ढलान में गिर गए। शुरुआती जांच में सामने आया कि ट्रेन बहुत तेज चल रही थी, लेकिन तभी अचानक ब्रेक फेल हो गए। बता दें, यह ट्रेन 2023में तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य इस्टमस ऑफ टेहुआंटेपेक को विकसित करना और पनामा कैनाल का विकल्प बनाना है। यह रूट पैसेंजर और फ्रेट दोनों के लिए है।

राहत और बचाव कार्य

इस ट्रेन का संचालन करने वाली मेक्सिकन नेवी ने सैकड़ों कर्मियों, सेना और सिविल प्रोटेक्शन टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया। घायलों को IMSS अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, 139 यात्री सुरक्षित बताए गए हैं, बाकी घायल या मृतकों में शामिल बताए जा रहे हैं। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने व्यक्तिगत रूप से नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भी घटनास्थल भेजा है, ताकि पीड़ित परिवारों को सहायता मिले।

Leave a comment