चलती ट्रेन बनी आग का गोला...आंध्र प्रदेश में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 कोच जले, 1 की मौत और कई घायल

चलती ट्रेन बनी आग का गोला...आंध्र प्रदेश में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 कोच जले, 1 की मौत और कई घायल

Fire In Tata-Ernakulam Express Train: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब टाटानगर-एर्नाकुलम जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18189) के दो एसी कोच में आग लग गई। घटना यालामंचिली रेलवे स्टेशन के पास हुई, जो विशाखापट्टनम से लगभग 66किलोमीटर दूर है। ये खबर लिखने तक इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि कुछ घायल भी बताए जा रहे हैं।

दो कोच में लगी आग

पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना रविवार रात करीब 1:30बजे मिली। ट्रेन दुव्वाडा पार करने के बाद B1कोच में आग लगी, जो तेजी से फैलकर साथ वाले M2कोच तक पहुंच गई। ये दोनों कोच पैंट्री कार के पास थी, जिससे आग तेजी से फैली। आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लोको पायलट ने आग की लपटें देखते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे यात्रियों को इमरजेंसी चेन खींचकर या दरवाजों से बाहर निकलने का मौका मिला।

इसके तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि प्रभावित कोचों में कुल 158यात्री सवार थे - एक कोच में 82और दूसरे में 76थे। आग इतनी भीषण थी कि दोनों कोच बुरी तरह झुलस गए और कई यात्रियों का काफी सामान जलकर खाक हो गया।

हादसे में हुए एक की मौत

ट्रेन में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि बी-1 कोच में सवार विशाखापत्तनम निवासी 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर की जिंदा जलकर मौत हुई। जबकि अन्य यात्रियों को छोटी-मोटी चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बी-1 एसी कोच के ब्रेक जाम होने के कारण आग फैली।

Leave a comment