रिटायर्ड सैनिक की हत्या बाद कश्मीर में बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 500 से ज्यादा संदिग्ध

रिटायर्ड सैनिक की हत्या बाद कश्मीर में बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 500 से ज्यादा संदिग्ध

Kashmir Police: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में पूर्व सैनिक की हत्या के मामले में सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में आ चुकी है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कश्मीर घाटी से 500से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में से कई लोग कश्मीरी आतंकवादियों के रिश्तेदार हैं। 

इसी के साथ पुलिस उन लोगों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन भी चला रही है, जिन्होंने रिटायर्ड सैनिक की हत्या की है। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में पूर्व सैनिक के अलावा उनकी पत्नी और बेटी को भी गोली लगी थी। लेकिन रिटायर सैनिक की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और बेटी घायल बताए जा रहे है। 

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को हिरासत में लिए जाने का मकसद ये है कि हम उन आतंकियों को ये बताना चाहते है कि इस तरह के हमले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 500के करीब हैं। लेकिन ये संख्या और भी बढ़ सकती है।

क्या है रिटायर्ड सैनिक की हत्या का मामला? 

दरअसल, कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें बेहिबाग गांव में रिटायर्ड सैनिक मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाई गई।  इस हमले में रिटायर्ड सैनिक के पेट में गोली लगी। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Leave a comment