Haryana News: सोनीपत में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस संग गोलीबारी में कुख्यात अपराधी अंकित रिढ़ाऊ घायल; हथियार बरामद

Haryana News: सोनीपत में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस संग गोलीबारी में कुख्यात अपराधी अंकित रिढ़ाऊ घायल; हथियार बरामद

Sonipat Police Encounter: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा इलाके में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी अंकित रिढ़ाऊ के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे गोली लगी। यह घटना सोहटी गांव के निकट हुई, जहां सीआईए-1टीम ने अपराधी को घेर लिया था। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया था, जो कई गंभीर मामलों में वांछित था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अंकित रिढ़ाऊ सोहटी गांव के आसपास छिपा हुआ है। सीआईए-1की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया। अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में अंकित के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है।  

इस मामले में एसपी सोनीपत ने बताया कि यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था। अपराधी की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस टीम को कोई चोट नहीं आई और मामले की जांच जारी है। वहीं, इस मुठभेड़ से खरखोदा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे। मामले में आगे की पूछताछ से और खुलासे होने की उम्मीद है।

कौन है अंकित रिढ़ाऊ?

बता दें, अंकित रिढ़ाऊ सोनीपत इलाके का कुख्यात बदमाश है, जो कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। जानकारी के अनुसार, वह कुल 15 मामलों में नामजद है, जिनमें गोहाना रोड बाइपास पर इंडियन कॉलोनी के पास दो भाइयों पर गोलीबारी और मुरथल टोल प्लाजा पर लूटपाट व मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पहले भी सीआईए-1 टीम ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन वह जमानत पर बाहर था। पुलिस के अनुसार, अंकित पर इनामी राशि भी घोषित थी और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके साथी की तलाश भी जारी है।

Leave a comment