
Hardik-Natasa: बीते कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों अपनी तलाक की खबरों के लिए चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना सरनेम हटा दिया है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने भी अपने अकाउंट से नताशा के साथ सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। ऐसे में अब अभिनेत्री ने हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो काफी सुर्खियां बटोर रही है।
क्रुणाल के पोस्ट पर नताशा ने दी प्रतिक्रिया
बता दे कि बीते शनिवार भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह स्टार ऑलराउंडर और अपने भाई हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य और अपने बेटे कबीर के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वह इन दोनों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। इस पर नताशा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया है।
गौरतलब है कि क्रुणाल पांड्या ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘खुशनुमा जगह’। उन्होंने इसके साथ ही इसमें दिल वाला इमोजी भी लगाया है। इस पोस्ट को लाइक करते हुए नताशा ने प्यार जताने वाला इमोजी कमेंट किया है। नताशा और हार्दिक की शादी को 4 साल हो चुके हैं। दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा 1 जनवरी 2020 को की थी। इसके बाद दोनों में 2020 में शादी के बंधन में बंद गए थे। इस शादी से दोनों को 3 साल का एक बेटा है जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य रखा है। हालांकि तलाक के अटकलें को लेकर दोनों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे खबरे में ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं।
Leave a comment