Munawar Faruqui Wedding: मुनव्वर फारूकी ने रचाई दूसरी शादी, जानें कौन है उनकी दुल्हनिया

Munawar Faruqui Wedding: मुनव्वर फारूकी ने रचाई दूसरी शादी, जानें कौन है उनकी दुल्हनिया

Munawar Faruqui: स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी अक्सर अपने निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते है। ऐसे में एक बार फिर से मुनव्वर की पर्सनल लाइफ पर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मुनव्वर फारूक ने शादी कर ली है। ये कॉमेडियन की दूसरी शादी है। हालांकि मुनव्वर ने अपनी दूसरी शादी बेहद गुपचुप तरीके से की है।

बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक एंटरटेनमेंट से जुड़े अकाउंट टेली ग्लैम ने बीती रात एक पोस्ट में दावा किया है कि मुनव्वर फारूकी ने 26 मई 2024 को बेहद करीबियों की मौजूदगी में शादी कर ली है। मुनव्वर फारूकी ने अपनी दूसरी शादी को बेहद प्राइवेट रखा और किसी को भी फोन तक ले जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। शादी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में हुई। इसके अलावा इस शादी से जुड़ा एक बैनर भी शेयर किया है, जिसमें M वेड्स M की निकाह का जिक्र है। सोर्स ने बताया है कि पहले एम का मतलब मुनव्वर है और दूसरे एम का मतलब महजबीन हैं, जो अब उनकी पत्नी हैं। 

कौन हैं मुनव्वर की दुल्हनिया

गौरतलब है कि कुछ रोज पहले मुनव्वर फारूकी बीमार पड़ गए थे। इस दौरान उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को ही मुनव्वर को अस्पताल से छुट्टी मिली और रविवार को उन्होंने महजबीन से निकाह किया है। वहीं मुनव्वर फारूकी की पत्नी का नाम महजबीन कोटवाला है और वो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। शादी में सिर्फ 100 मेहमा को ही शामिल किया गया था। इनमें 50 मुनव्वर के ओर से थे और 50 महजबीन के परिवार से थे। शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई भी शामिल नहीं हुआ।

Leave a comment