
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम के पूर्व घोषित कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लग गया है। इस वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस सीरीज के लिए नया कप्तान चुनना पड़ा। अब यह जिम्मेदारी मेहमुदुल्ला को दी गई है। वहीं मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।
बीसीबी ने यह फैसला तब लिया जब आईसीसी ने शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है। भारत दौरे के लिए अब शाकिब की जगह तैजुल इस्लाम को टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया है।
शाकिब को लगे इस प्रतिबंध में एक साल निलंबन शामिल है। एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी।
आईसीसी बुकी की जानकारी छुपाने को लेकर शाकिब से नाराज था और उसने बीसीबी से कहा था कि वह शाकिब को अभ्यास से दूर रखे। आईसीसी ने इसके बाद जाकर शाकिब पर यह प्रतिबंध लगाया है।
शाकिब अब 29 अक्टूबर 2020 के बाद से फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकते हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही शाकिब ने अपनी गलतियों को स्वीकरते हुए आईसीसी से हर तरह का सहयोग करने का इरादा भी जाहिर किया।
Leave a comment