
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने2-1 से तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर हुए सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के दिए 195 रन क टारगेट को महिला टीम इंडिया ने 43वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की।
आपको बता दें बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमाह रो़ड्रिग्स ने 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 141 रन की मजबूत साझेदारी की। 26वें ओवर के बाद भारत का पहला विकट जेमिमाह का गिरा।
बता दें जेमिमाह ने 69 रन की पारी खेली,इसके दो ओवर बाद ही मंधाना (74) भी अपना विकेट गंवा कर पवेलियन वापस लौट गईं।40 रन की साझेदारी कर टीम की कप्तान मिताली और पूनम राउत ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया । जीत के लिए जब टीम को केवल 5 रन की जरूरत थी तब मिताली राज भी 20 के निजी स्कोर पर फ्लेचर की शिकार बन गईं। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने जीत की औपचारिकता पूरी की जबकि हरमनप्रीत ने 9 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया।
वहीं वेस्टइंडीज की शुरूआत काफी कमज़ोर रही बात करें ताशा मैक्लीन की तो वह केवल तीन के निजी स्कोर पर छठे ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर आउट हो गई। हेली मैथ्यूज ने 26 रन बनाकर टीम को मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन वे 10वें ओवर में ही रन आउट हो गई।38 रन बनाकरस्टेसी एन किंग ने उनका कुछ देर तक साथ दिया और टेलर को पूनम यादव ने आउट किया, आपको बता दे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 50 ओवर में 194 रन पर सिमट गई।
Leave a comment