
Milkipur BYelection Voting Percentage: उत्तर प्रदेश के हाई वोल्टेज सीट मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव जारी है। यहां से भाजपा के चंद्रभान पासवान और सपा के अजित प्रसाद मैदान में हैं। वहीं, सपा के बागी संतोष कुमार आजाद समाज पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह 9 बजे तक मिल्कीपुर उपचुनाव में 13.34 फीसदी मतदान हुए हैं। मिल्कीपुर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। मिल्कीपुर में 255 मतदान केंद्र के 414 बूथों पर वोटिंग हो रही है।
सपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में बूथ कैंपचरिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया। अवधेश प्रसाद ने कहा कि बूथ संख्या 106, 107 और 108 पर भी सपा के बूथ एजेंट को भगा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ संख्या 146 पर ईवीएम खराब हो गई है। जिसके कारण वोटिंग प्रभावित हो रही है।
मिल्कीपुर में करीब चार लाख वोटर
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 वोटर हैं। जिसमें 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता,1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता, सात थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता जोड़े गए हैं। चुनाव के मद्देनजर मिल्कीपुर में 9 टीम उड़न दस्ता, 9 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 6 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मिल्कीपुर में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
मिल्कीपुर में दांव पर प्रतिष्ठा
बता दें मिल्कीपुर उपचुनाव भाजपा- सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। भाजपा जहां अयोध्या की हार का बदला मिल्कीपुर जीत कर लेना चाहती है। जिसके लिए सीएम योगी से लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम मंत्रियों ने वहां जमकर प्रचार किया है। वहीं, अखिलेश यादव के लिए भी नाक की लड़ाई है। उन्होंने भी वहां जमकर प्रचार किया है। अखिलेश यादव पिछले उपचुनाव में मिली हार का बदला मिल्कीपुर में लेना चाहते हैं। सपा की तरफ से भी जमकर प्रचार किया गया था।
Leave a comment