
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म ट्विटर ने बीते दिनों अपने कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। ऐसे में अब मेटा भी इसी राह पर निकल चुका है। बता दें मेटा कंपनी अपने पैरेंट कंपनियों फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में आज यानी 9 नवंबर से छंटनी प्रक्रिया शुरु करने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि वह कॉस्ट कटिंग की रणनीति के तहत ये छंटनी कर रहे है। पिछले कुछ समय से कंपनी का मुनाफा घट रहा है और बिक्री में गिरावट आ रही है, लिहाजा इस छंटनी की रणनीति को अपनाया जा रहा है।
आज से कर्मचारियों को मिलेंगे छटनी नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को 8 नवंबर को ही छंटनी के तैयार रहने के संकेत दे दिए थे। ऐसे में इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को आज यानी 9 नवंबर से नोटिफिकेशन मिलने शुरू हो जाएंगे।
10 प्रतिशत कर्मचारी होंगे बाहर
रिपोर्ट के अनुसार सितंबर के अंत तक मेटा में 87000 कर्मचारी बताए गए थे। ऐसे में करीब 10 फीसदी कर्मचारी को कम किया जा सकता है। बता दें फेसबुक साल 2004 में आया था और उसके आने के बाद से इस तरह की कटौती करना कंपनी के डिजिटल एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में गिरावट को साफ दिखाता है। ये इस बात का भी संकेत है कि अर्थव्यवस्था मंदी की कगार पर आ चुकी है और मेटा के वर्चुअल रियल्टी सेगमेंट मेटावर्स में जुकरबर्ग ज्यादा निवेश कर रहे हैं।
जुकरबर्ग ने अक्टूबर में दिए थे छंटनी के संकेत
खबरों की माने तो अक्टूबर में जुकरबर्ग मे कहा था कि साल 2023 में हम अपने निवेश को उच्च प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों की एक छोटी संख्या पर केंद्रित करने वाले हैं। इसका मतलब है कि कुछ टीमें सार्थक रूप से बढ़ेंगी, लेकिन ज्यादातर अन्य टीमें अगले साल तक कम हो जाएंगी। कुल मिलाकर हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि 2023में या तो कर्मचारियों की संख्या यही रहेगी या आज की संख्या से थोड़ी कम होगी।"
Leave a comment