
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। इसके वारदात को अंजाम देने के लिए सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने सुपारी किलर्स को हायर किया था। इस मामले मेंदर्ज हुई एफआई की बड़े खुलासे सामने आए है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में FIR के अनुसार, मृतक राजा रघुवंशी की सोने की चेन, सोने की सगाई की अंगूठी, सोने की शादी की अंगूठी, सोने का कंगन और नकदी वाला पर्स गायब थे। यह खुलासा मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान हुई उनकी हत्या के बाद सामने आया। राजा के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाह सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने कथित तौर पर हत्या की साजिश रची थी।
कैसे की थी राजा की हत्या
राज और सोनम से बीच हुए चैट से कई अहम बातें सामने आई है। 16 मई को राजा की हत्या कैसे करनी है, इसको लेकर सोनम और राज ने प्लान फाइनल कर लिया था। 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वहां सोनम खुद तो पीछे रुक गई और तीन युवक राजा की तरफ आगे बढ़े। जैसे ही खाली जगह मिली तो आरोपियों ने हत्या को अंजाम दे दिया।
Leave a comment