
Mauni Amavasya 2025 LIVE Update : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर भगदड़ मचने से एक बड़ा हादसा हुआ है। संगम नोज क्षेत्र में हुई इस भगदड़ में 10 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है। इस घटना के बाद सभी 13अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान रद्द करने का निर्णय लिया है। प्रयागराज में आने वाले लोगों की एंट्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है और सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाए हैं।
जानकारी के अनुसार, संगम क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए लोगों बैरिकैंडिंग हटा दिए गए है। हालंकि, घटना के बाद भी संगम तट पहुंचने के लिए लोगों का हुजूम पहुंच रहा है। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
श्रद्धालुओं ने तोड़ा था बैरिकेड्स - डीआईजी
मेला प्रशासन की तरफ से डीआईजी वाभव कृष्णा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु सो रहे थे जो कुचल दिए गए।
महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 90 हुए थे घायल
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की चपेट में आने से 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें 30 की मौत हो गई है। मृतकों में 25 लोगों की पहचान की गई है। यह जानकारी मेला प्रशासन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों दी है।
महाकुंभ भगदड़ में कम से कम 25 श्रद्धालुओं की मौत
महाकुंभ भगदड़ में कम से कम 25 श्रद्धालुओं की मौत की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक देर रात संगम नोज पर हुई भगदड़ में 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं है।
मौनी अमावस्या पर्व को लेकर रेलवे ने 190 विशेष ट्रेनें चलाईं
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, 'मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे परिसर की ओर आ रहे हैं। अब धीरे-धीरे भीड़ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही है। दोपहर तक लगभग 50 उत्तर मध्य रेलवे, 13 उत्तर रेलवे और 20 पूर्वोत्तर रेलवे के माध्यम से कुल 80 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित की गईं। रेलवे प्रशासन ने आज 190 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।'
मौनी अमावस्या पर दोपहर 2 बजे तक 5.04 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
मौनी अमावस्या के अवसर पर आज महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे हैं। एक ओर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु भी डुबकी लगा रहे हैं। आज दोपहर 2 बजे तक 5.04 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है। 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत से अब तक कुल स्नान लगभग 25 करोड़ महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।
अब हालात काबू में, इसलिए अमृत स्नान का फैसला लियाः अवधेशानंद गिरि
मौनी अमावस्या पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हमने सोचा कि हमारी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। इसलिए हमने अपना स्नान स्थगित कर दिया था, हालांकि अब हालात नियंत्रण में है, इसलिए हम स्नान करने आए हैं। सभी अखाड़े एक साथ स्नान करने जा रहे हैं। मेरा संदेश है कि भारत को एकजुट होना चाहिए और हमें जातियों के आधार पर नहीं बंटना चाहिए, हम हिंदू हैं, हम सनातनी हैं।
साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
अमृत स्नान करने जा रहे साधु संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
अमृत स्नान के लिए पहुंचा साधु-संतों का जत्था
साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। अखाड़ों के संत पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए रवाना हो रहे हैं। बता दें कि आज मौनी अमावस्या के चलते साधु-संतों के स्नान के साथ ही अमृत स्नान की शुरुआत होनी थी। हालांकि, भगदड़ के कारण आम श्रद्धालुओं के लिए संगम तट को खोल दिया गया था।
अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू
मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। महानिर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान के लिए निकल चुका है।
चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर थोड़ी देर में साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू होगा। इससे पहले आज दोपहर 12 बजे तक करीब 4.24 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर संतों का आना जारी है। हालांकि वे छोटी-छोटी टोलियों के साथ आ रहे हैं।
गृह मंत्री ने जताया दुख
महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “महाकुंभ में हुए दुःखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूँ। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उपचार दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूँ।“
छोटे-छोटे जुलूसों के साथ संतों का पहुंचना जारी
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर छोटे-छोटे जुलूसों के साथ संतों का पहुंचना जारी है।
PM मोदी का बयान आया सामने
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।“
भगदड़ के बाद ट्रेनों को लेकर रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण
महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज स्टेशन की मौजूदा स्थिति को लेकर रेलवे बोर्ड के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे ने इस महाकुंभ के लिए अपनी व्यापक योजना जो बनाई थी उसके अनुसार हम लोग काम कर रहे हैं। आज मौनी अमावस्या का दिन है, आज हमारी प्लानिंग थी कि मौनी अमावस्या में स्नान करने के बाद जब श्रद्धालु अपने घरो की और रवाना होंगे तो वहां से अनरिजर्व्ड क्लास की ट्रेन अधिक संख्या में चले जिससे ज्यादा लोग सफर कर सकें। लेकिन आधीरात के बाद जब ये घटना घटी तो एक-दो ट्रेनों को कुछ समय के लिए रेगुलेट किया गया था। अब उसे ठीक कर दिया गया है यानी कि कुछ ट्रेनों को होल्ड पर रखा गया था।
IPS वैभव कृष्ण ने कही ये बात
महाकुंभ पुलिस के मुखिया वैभव कृष्ण ने कहा कि अखाड़ा मार्ग हमारा रेडी है। कुछ देर में वो लोग स्नान करने आयेगें हमलोगों ने अखाडा को सूचित कर दिया है की हमलोग तैयार है।
हालात नियंत्रण में हैं- सीएम योगी
प्रयागराज हादसे पर सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भीड़ का दबाव बहुत है, हालात नियंत्रण में हैं। संतों ने पहले श्रद्धालुओं को स्नान करने की बात कही है। भीड़ कम होने पर ही संत स्नान करने के लिए संगम की ओर जाएंगे। सभी अखाडे इसके लिए सहमत हैं। पीएम मोदी सुबह से चार बार फोन कर चुके हैं। सीएम योगी ने अपील की कि श्रद्धालु अफवाहों पर ध्यान न दें। जहां पर हैं वहीं श्रद्धालु स्नान करें। जरूरी नहीं कि संगम नोज की तरफ। भीड़ में बुजुर्ग, बच्चे और रोगी है, उन्हें ज्यादा पैदल नहीं चलना चाहिए।
2 घंटे में तीन बार सीएम योगी से पीएम मोदी ने की बात
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नजर0947 बना रखा हैं। पिछले 2 घंटे में पीएम मोदी ने तीन बार यूपी के सीएम से बातचीत की हैं। विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पहले अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का ऐलान किया था। हालांकि, अब अखाड़ा परिषद ने कहा है कि भीड़ छंटने के बाद अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे।
सीएम योगी ने जनता की अपील
घटना के बाद सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि जो मां गंगा के जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। कहीं भी स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।
पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बातचीत
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बात की है और हालात का जायजा लिया है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से बातचीत की। साथ ही महाकुंभ में मची भगदड़ की जानकारी ली। साथ ही केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
जनता से की अपील
आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, "मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा है। आज मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज़्यादा है। पूरी गंगा और यमुना की धारा में 'अमृत' बह रहा है। अगर आप कहीं भी गंगा या यमुना में स्नान करेंगे तो 'अमृत' आपको प्राप्त होगा। ये आवश्यक नहीं है कि संगम में ही आपको डुबकी लगानी है।
Leave a comment